हल्द्वानी में ‘ऑपरेशन रोमियो’-65 अराजक तत्वों का पुलिस ने ‘इलाज’ कर दिया

हल्द्वानी। महिलाओं की सुरक्षा और सार्वजनिक स्थानों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर ‘ऑपरेशन रोमियो’ चलाया गया। 27 फरवरी को एसपी नगर हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में हल्द्वानी, आवास विकास, टीपी नगर, मंडी क्षेत्र, नैनीताल रोड, वर्कशॉप लाइन, ठंडी सड़क, सुभाष नगर, मुखानी और आरटीओ रोड पर पुलिस ने छापेमारी की। 65 लोगों को हिरासत में लिया गया, जो सार्वजनिक स्थानों, होटल-ढाबों में शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे थे।
पुलिस ने रुपये 19,500 का जुर्माना वसूला और सभी आरोपियों को सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसी हरकत दोहराने पर कड़ी कार्रवाई होगी। एसएसपी श्री मीणा ने कहा कि पब्लिक प्लेस पर शराबखोरी, हुड़दंग और छींटाकशी जैसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। महिलाओं और आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वाेच्च प्राथमिकता है। आम जनता से अनुरोध है कि अगर कोई भी सार्वजनिक स्थानों पर अशांति फैलाता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
