अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग, कानून व्यवस्था पर विपक्ष ने फूंका राज्य सरकार का पुतला

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। देवभूमि की बेटी अंकिता भंडारी के साथ हुई जघन्य वारदात और उसके बाद उसकी हत्या के मामले की कड़े शब्दों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निंदा करते हुए दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। शनिवार को कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व के आहृवान पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल छिमवाल के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता तिकोनिया स्थित बुद्धपार्क में एकत्र हुए और देवभूमि की बेटी अंकिता के हत्यारों को सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल व महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में भाजपा के ही नेताओं के परिवार के लोगों के द्वारा पहाड़ की एक बेटी के साथ इतना दर्दनाक कृत्य कर उसकी हत्या कर देना इससे बड़ा अपराध और कोई नहीं हो सकता भाजपा सरकार अपने ही नारे के विपरीत काम कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  BJP ने नैनीताल जनपद में मोर्चा जिलाध्यक्षों के नाम का किया ऐलान, जानिए किसे मिली ज़िम्मेदारी

उन्होंने कहा कि बेटी अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा देने तथा पीड़ित के परिवार को मुआवजा देेने की मांग की। पुतला दहन करने वालों में प्रदेश महासचिव महेश शर्मा, विधायक प्रतिनिधि जीवन सिंह कार्की, प्रकाश पांडे, जगमोहन सिंह चिलवाल, नरेश अग्रवाल, हाजी सुहेल सिद्दीकी, गिरीश पांडे, शोभा बिष्ट, मधु सांगुड़ी, नीमा भट्ट, जया कर्नाटक, रवि जोशी, मुकुल बल्यूटिया, गोविंद सिंह बगड़वाल, संदीप भैसोड़ा, संजय उप्रेती, हेमा देवी, सविता गुर्रानी, कमला तिवारी, गीता गोस्वामी, नितिन भट्ट, त्रिलोक कठायत, मनोज श्रीवास्तव, इकबाल अंसारी, राजू रावत, कमला बिष्ट, लता पांडे, जया पाठक, मीना पवार, गीता गोस्वामी, अरमान खान आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  सांसद अजय भट्ट ने दी खुशखबरी-हल्द्वानी से हरिद्वार तक बनेगा एलिवेटेड रोड, लालकुआं बाईपास की DPR प्रक्रिया शुरू

गौलापार में कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व के आहृवान पर जिला प्रवक्ता हरेन्द्र व कुंवरपुर ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत बगडवाल के नेतृत्व में में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता गौलापार कुंवरपुर चौराहे पर एकत्र हुए और देवभूमि की बेटी अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग करते हुए राज्य सरकार का पुतला दहन किया। पुतला दहन करने वालों में हरेंद्र बोरा, बलवंत मेहरा, इंद्रपाल आर्य, नीरज रैक्वाल, रामसिंह नगरकोटी, महिपाल रैक्वाल, सुरेंद्र बर्गली, विक्रम रैकुनी, प्रकाश मेहरा, हुकम सिंह बोरा मौजूद थे।

Ad Ad Ad
Ad