हल्द्वानी- बनभूलपुरा के इन इलाकों में अवैध निर्माण तोड़ने का आदेश, कमिश्नर की सख्ती

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कुमाउं आयुक्त दीपक रावत ने बनभूलपुरा के लाइन नम्बर-8 व 12 में अवैध भवन निर्माण के ध्वस्तीकरण के मौके पर निर्देश दिए। सोमवार सायं आयुक्त दीपक रावत एवं आईजी नीलेश आनन्द भरणे ने बनभूलपुरा लाइन नम्बर 8 व 12 में अवैध रूप से बनाये जा रहे भवनों का स्थलीय निरीक्षण किया। श्री रावत ने बिना नक्शे पास कराए बनाये जा रहे दो भवनों को मौके पर ही ध्वस्तीकरण के आदेश दिये। आयुक्त ने नगर निगम तथा प्राधिकरण के अधिकारियों के स्पष्टीकरण के आदेश भी मौके पर दिये।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए कांग्रेस के 31 कार्यकर्ताओं ने जताई दावेदारी

उन्होंने कहा नगर निगम एवं प्राधिकरण के अधिकारियों की संलिप्तता पाए जाने पर सम्बन्धित अध्किरियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सरकारी भूमि पर कब्जे तथा बेसमेंट से निकले खनिज की चोरी पर अवैध रूप से बन रहे भवन स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश भी दिये। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, उपजिलाधिकार मनीष कुमार, नगर स्वास्थ अधिकारी मनोज काण्डपाल के साथ ही विद्युत, पुलिस महकमे के अधिकारी उपस्थित थे।

Ad