आधा घंटे नहीं…………..पाकिस्तान को ओवैसी ने कड़क जवाब दिया है….30 अप्रैल को ‘बत्ती गुल’

AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर के पहल्गाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला। महाराष्ट्र के परभणी में 27 अप्रैल को वक्फ (संशोधन) एक्ट के विरोध में जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान ने ISIS जैसी हरकत की है। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान भारत से आधा घंटे ही पीछे नहीं बल्कि आधी सदी पीछे है और उसका बजट भारत के सैन्य बजट के बराबर भी नहीं।
ओवैसी ने कहा, “पाकिस्तान को याद रखना चाहिए कि निर्दोष लोगों की हत्या कर कोई देश चुप नहीं रहेगा। उन्होंने ISIS की तरह काम किया है। आतंकवादियों ने लोगों का धर्म पूछकर मारा—ये कौन सा दीन है?”
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हुए कहा कि कश्मीरी भी भारत का अभिन्न अंग हैं और टीवी चैनलों पर कश्मीरियों के खिलाफ बोलने वालों को “बेशर्म” बताया। ओवैसी ने कहा, “एक कश्मीरी ने अपनी जान देकर आतंकियों से लड़ा, और एक घायल बच्चे को बचाने के लिए 40 मिनट तक पीठ पर लेकर चला।”
सभा के अंत में ओवैसी ने वक्फ (संशोधन) एक्ट के विरोध में 30 अप्रैल को ‘बत्ती गुल’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की।


