पब्जी का प्यार, एक ही युवती से मिलने पहुंचे दो आशिक़ों में तकरार

आज़ाद क़लम, हल्द्वानी। अभी तक फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए ही प्यार की बात सामने आई है लेकिन ऑनलाइन पब्जी गेम खेलने वाली एक युवती को दो युवकों से प्यार हो गया। युवती हल्द्वानी की रहने वाली है। जबकि उसके दोनों पब्जी दोस्त राजस्थान और यूपी के रहने वाले हैं। युवती ने उन दोनों को मिलने के लिए हल्द्वानी बुलाया, जहां पर दोनों युवती को लेकर आपस में ही भिड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को उठाकर कोतवाली ले आई। अब दोनों युवकों को उनके घर भेजने की तैयारी चल रही थी। शहर में रहने वाली एक युवती लंबे समय से पब्जी गेम खेलती है। करीब दो साल पब्जी गेम खेलने के दौरान उसकी दोस्ती राजस्थान में रहने वाले एक युवक से हो गई। बाद में दोनों ने मोबाइल नंबर शेयर किया और प्यार की पीगें परवान चढ़ने लगी। इसी दौरान युवती की मुरादाबाद में रहने वाले एक और युवक से दोस्ती हुई और नजदीकी बढ़ गई। युवती ने उन दोनों युवकों को मिलने के लिए हल्द्वानी बुलाया जिसके बाद दोनों ही लड़के युवती के घर के सामने ही आपस में भिड़ गए। हंगामा हुआ तो लड़की के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और मामले की सूचना पुलिस को दे दी जिसके बाद पुलिस ने दोनों का चालान कर उन्हें छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि युवती और दोनों युवक प्रोफेशनल लेबल के खिलाड़ी हैं, इसी वजह से युवती इन दोनों युवकों से प्रभावित हुई थी। शहर में पब्जी को लेकर हुए प्यार के चर्चे हो रहे हैं।
