Pakistan: क्लीन बोल्ड होने से बचे इमरान, जानिए क्या हुआ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की इमरान सरकार गिरने से बच गई। सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर रविवार को मतदान नहीं हो सका। नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने प्रस्ताव को असंवैधानिक बताया। इसे पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 5 के तहत रद्द कर दिया। इसके ठीक बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश के नाम संबोधन दिया। इमरान ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति को नेशनल असेंबली भंग करने का प्रस्ताव भेज दिया है। हालांकि 30 मिनट में ही राष्ट्रपति ने संसद भंग करने की मंजूरी दे दी। अब इस मंजूरी के बाद 90 दिन के भीतर चुनाव कराए जाएंगे।