पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर “धड़ाम” कुछ ही अंतराल में दूसरा “धमाका”

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम:- पाकिस्तानी सेना का एक हेलिकॉप्टर रविवार देर रात बलूचिस्तान के खोस्त के नज़दीक एक फ्लाइंग मिशन के दौरान क्रैश हो गया.

हेलिकॉप्टर क्रैश में दो पायलट समेत इसमें सवार सभी छह जवानों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें 👉  बेकाबू हालातों के बीच नेपाल में प्रधानमंत्री केपी ओली का इस्तीफा, दुबई जाने की योजना

मरने वालों में पायलट मेजर मोहम्मद मुनीब और पायलट मेजर ख़ुर्रम शहज़ाद, क्रू के सदस्य नायक जलील, सूबेदार अब्दुल वहीद, सिपाही शोएबऔर मुहम्मद इमरान शामिल हैं.कुछ समय पहले भी बलूचिस्तान में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज़ अली समेत छह लोगों की मौत हुई थी.

Ad