और रंगीन होने वाला है नैनीताल… विंटर कार्निवाल में परमीश वर्मा, पवनदीप राजन करेंगे धमाल

नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु नैनीताल में 22 से 25 दिसंबर तक डीएसए मैदान में भव्य विंटर कार्निवाल आयोजित किया जाएगा। वर्ष 2018 के बाद यह पहला बड़ा विंटर कार्निवाल होगा, जिसमें पहाड़ की संस्कृति, व्यंजन, स्थानीय कलाकारों के साथ बॉलीवुड कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी।
कार्निवाल की तैयारियों को लेकर विधायक सरिता आर्या की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
22 दिसंबर को बिड़ला चुंगी से कैंची धाम तक ट्रैकिंग, रिगाटा और बैंड प्रस्तुति होगी। 23 दिसंबर को नैनीझील में बोटिंग रेस, दीपदान, परेड-झांकी और स्टार नाइट में बॉलीवुड कलाकार परमीश वर्मा की प्रस्तुति होगी। 24 दिसंबर को फूड फेस्टिवल और उत्तराखंड स्टार नाइट में पवनदीप प्रस्तुति देंगे। 25 दिसंबर को विभिन्न प्रतियोगिताएं और स्टार नाइट में पांडवाज ग्रुप का कार्यक्रम होगा।
माल रोड को लाइटिंग से सजाया जाएगा, एलईडी स्क्रीन, सेल्फी स्टैंड और स्थानीय कलाकारों के लिए अलग मंच बनाया जाएगा। शुभारंभ पर मुख्यमंत्री और समापन पर पर्यटन मंत्री को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।



