पाकिस्तान के समर्थन में भाजपा नेता के बयान से पार्टी नेताओं में मच सकती है खलबली
भाजपा में कम ही नेता होंगे जिनका नज़रिया पाकिस्तान के लिए अच्छा रहा हो लेकिन कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व सांसद सुनील जाखड़ ने पाकिस्तान के हक में बड़ा बयान दिया है। सुनील जाखड़ ने ट्वीट जारी कर कहा कि सबको पता है पाकिस्तान में लाखों लोगों को भोजन की कमी है। वास्तव में दिवालिया हो चुके पाकिस्तान को मदद की सख्त जरूरत है। बेशक पाकिस्तान हमारा बहुत ही कट्टर दुश्मन है, लेकिन उसकी दुश्मनी को एक तरफ रख कर भारत को संकटग्रस्त पड़ोसी का साथ देना चाहिए।
उन्होंने लिखा है कि आइए सद्भावना का प्रतिदान करें, और उस पड़ोसी का सहयोग करें, जिसने करतारपुर कॉरिडोर को संभव बनाया। गौर हो कि सुनील जाखड़ पहले कांग्रेस में थे। पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को कुर्सी से हटाने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जा रहा था, लेकिन इस दौरान कुछ कांग्रेसियों ने सिख-स्टेट, सिख सीएम की बात कहकर इसका विरोध कर दिया, जिस वजह से जाखड़ पंजाब के पहले हिंदू सीएम नहीं बन पाए।