Parvez musharraf- भारत में जन्म, पाकिस्तान में फांसी की सज़ा, दुबई में हुआ पाक के इस पूर्व तानाशाह का निधन
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ का निधन हो गया। मुशर्रफ 79 साल के थे और लंबे वक्त से बिमार चल रहे थे। पाकिस्तान मीडिया ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। मुशर्रफ को दुबई के अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था। मुशर्रफ कई महीने से अस्पताल में भर्ती थे। उनके परिवार ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा था कि वे अमाइलॉइडोसिस नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं, जिसके चलते उनके सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया। परवेज मुशर्रफ का जन्म में 11 अगस्त 1943 में दिल्ली के दरियागंज में हुआ था।
मिली थी फांसी की सजा
मुशर्रफ ने जनरल बनते ही नवाज शरीफ की सरकार गिरा दी और पाकिस्तान के तानाशाह बन गए। आपको बता दें कि परवेज मुशर्रफ वह शख्स हैं जिन्हें कि पाकिस्तान में फांसी की सजा सुनाई गई थी. पाकिस्तान में 3 नवंबर, 2007 को इमरजेंसी लगाने और और दिसंबर 2007 के मध्य तक संविधान को निलंबित करने के जुर्म में परवेज मुशर्रफ पर मुकदामा चला और मुशर्रफ को 31 मार्च, 2014 को दोषी ठहराया गया था