pathaan….‘पठान’ ने जबरदस्त कमबैक के साथ थोड़े इतने रिकॉर्ड, तीसरे दिन इतनी कमाई

ख़बर शेयर करें -

सिनेमाघरों में इस वक्त रौनक है। आखिर बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की ’पठान’ जो लगी हुई है। शाहरुख खान ने फिल्म ’पठान’ के जरिए जबरदस्त कमबैक किया है। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई है। ओपनिंग डे में इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। यह अब सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। दूसरे दिन यानि 26 जनवरी को भी फिल्म को छुट्टी का भरपूर फायदा मिला और फिल्म ने कमाई के मामले में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मैं मेंटल हॉस्पिटल जाना पसंद करूंगा....‘बिग बॉस’ को कुणाल कामरा का जवाब

कुल मिलाकर फिल्म का जादू बरकरार है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक ’पठान’ ने शुक्रवार को करीब 34.50 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 162 करोड़ रुपये हो गया है। बता दें कि फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम रोल में हैं।

Ad