“GOOD NEWS” दिमाग औऱ स्पाईन से संबंधित मरीज़ों को अब बड़े शहर जाने की ज़रूरत नहीं, सुशीला तिवारी अस्पताल में शुरू हुई ये फेसिलिटी

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम:हल्द्वानी। दिमाग व स्पाईन संबंधित मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में न्यूरो सर्जरी विभाग द्वारा अत्याधुनिक माइक्रोस्कोप द्वारा दिमाग व स्पाईन से संबधित जटिल ऑपरेशन शुरू हो गये है। डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में दिमाग व स्पाईन से संबधित मरीजों का तांता लगा रहता है।
अत्याधुनिक माइक्रोस्कोप स्थापित न होने से पूर्व में कई मरीजों को रैफर किया गया। विगत माह अक्टूबर में न्यूरो सर्जरी विभाग में अत्याधुनिक माइक्रोस्कोप स्थापित की गयी। अत्याधुनिक माइक्रोस्कोप से दिमाग व स्पाईन से संबधित पीड़ित मरीजों की सर्जरी न्यूरो सर्जन डा0 अभिषेक राज द्वारा की रही है।
न्यूरो सर्जन डा0 अभिषेक राज ने बताया दिमाग में लगी गंभीर चोट व स्पाईन संबंधित ग्रसित मरीजों की जटिल सर्जरी अत्याधुनिक माइक्रोस्कोप द्वारा की जा रही है। डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में मरीजों को न्यूरो व स्पाईनल संबंधित समस्याओं के निदान को सस्ते व आधुनिक ईलाज की सुविधा मिल रही है।
डा अरूण जोशी प्राचार्य राजकीय मेडिकल काॅलेज ने कहा न्यूरो सर्जरी विभाग में अत्याधुनिक माइक्रोस्कोप स्थापित होने से दिमाग व स्पाईन से संबधित पीड़ित मरीजों को जटिल सर्जरी के लिए निजी चिकित्सालयों में भटकना नही पड़ेगा। कुमाऊॅ क्षेत्र के दूरस्थ इलाकों के ऐसे मरीज जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही है व जो उपचार हेतु बड़े-बड़े शहरों में नही जा सकते। ऐसे रोगियों की जटिल सर्जरी चिकित्सालय में की जा रही है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए कांग्रेस के 31 कार्यकर्ताओं ने जताई दावेदारी