सिर्फ एक रुपये लीटर मिल रहा है पेट्रोल भारत के इस शहर के लोगों की “बल्ले बल्ले”

ख़बर शेयर करें -
  1. आज़ाद क़लम:-पेट्रोल की आसमान छूती कीमत के बीच मुंबई के ठाणे में पेट्रोल 1 रुपये लीटर म‍िल रहा है. जी हां, शायद आपको इस पर यकीन न हो. लेक‍िन ये पूरी तरह सच है और यहां पेट्रोल लेने के ल‍िए लोगों की लंबी लाइन लगी है.

दरअसल, 1 रुपये लीटर पेट्रोल ठाणे स्‍थ‍ित कैलाश पेट्रोल पंप पर व‍िधायक प्रताप सरनाईक के जन्‍मद‍िन के मौके पर द‍िया जा रहा है.

इस तरह सस्‍ते दाम पर पेट्रोल देने की शुरुआत ठाणे नगर निगम (TMC) की पूर्व पार्षद आशा डोंगरे ने सोशल वर्कर संदीप डोंगरे और अब्दुल सलाम के साथ म‍िलकर की. इसके तहत लगभग 1000 वाहन चालकों को 1 रुपये प्रति लीटर पर पेट्रोल द‍िया गया. पेट्रोल लेने वालों में सबसे ज्‍यादा भीड़ टू-व्‍हीलर वालों की रही.

यह भी पढ़ें 👉  महाराष्ट्र में सियासी हलचल, एकनाथ शिंदे लेंगे बड़ा फैसला

इससे पहले सोमवार सुबह देश की बड़ी तेल कंपन‍ियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट में लगातार 20वें द‍िन कोई बदलाव नहीं क‍िया. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये प्रत‍ि लीटर और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर के स्‍तर पर बना हुआ है. ऐसे में 1000 वाहन चालकों को 1 रुपये लीटर में पेट्रोल मुहैया कराना काफी राहत देने वाला है.

यह भी पढ़ें 👉  1 दिसंबर से लागू होंगे कई महत्वपूर्ण बदलाव, सीधा असर पड़ेगा आपके बटुए पर

आपको बता दें प‍िछले महीने ईडी ने एमएलए प्रताप सरनाइक  की 11.35 करोड़ की प्रॉपर्टी को जब्त कर ली थी. यह कार्रवाई मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत की गई है.

Ad