हल्द्वानी के पास घनी आबादी में गुलदार दिखने से दहशत में लोग, video

हल्द्वानी। काठगोदाम की घनी आबादी में मंगलवार देर रात गुलदार दिखने से दहशत का माहौल है। एक घर में लगे सीसीटीवी में गुलदार की मूवमेंट कैद हुई है। ऐसा पहली बार नहीं है कि इस क्षेत्र में गुलदार ने दस्तक दी हो। यहां पर आए दिन गुलदार व बाघ देखा गया है और समय-समय पर क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा होता रहा है। काठगोदाम के गैला बैराज क्षेत्र में सोमवार को उस समय हलचल मच गयी जब लोगों को यह खबर लगी कि उनके घरों के आसपास देर रात गुलदार चहल कदमी कर रहा था। गौला बैराज निवासी लक्ष्मण सिंह बिष्ट के घर की दीवार में मुवेंट करता हुआ गुलदार उनके घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है। गुलदार की दस्तक से गौला बैराज क्षेत्र में लोग डरे सहमे हुए हैं। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि एक गुलदार घनी आबादी वाली एक गली व घर की दीवार में मज़े से घूम रहा है। इस क्षेत्र में अब से पहले भी गुलदार कई बार देखा गया है। अब एक फिर से गुलदार दिखने से लोग सतर्क हो गए हैं। गुलदार की दस्तक नै उन लोगों को ज्यादा भयभीत किया है जो देर रात घरों को लौटते हैं। स्थानीय लोगों ने वन विभाग के संज्ञान में लाते हुए गुलदार को पकड़ने की मांग की है।




