ई श्रम कार्ड के नाम पर गोरखधंधा, सीएससी सेंटरों में जेब ढीली कर रहे लोग

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। सरकार कह दे बस कि फलां कागज़ बनवाने से फलां योजना का लाभ मिलेगा, लोग दीवाने हो जाते हैं कागज़ बनवाने के लिए। अब ई श्रम कार्ड को ही ले लीजिए। लोग पागलों की तरह सीएससी सेंटरों में टूटे पड़े हैं। कामधाम छोड़ कर ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए लाइनों में लगे हुए हैं। लोगों के इस जुनून का फायदा सीएससी सेंटर वाले उठा रहे हैं, जिसके एवज में लोगों से मनमाने पैसे वसूले जा रहे हैं। हल्द्वानी में कई लोगों का कहना है कि ई श्रम कार्ड के नाम पर सीएससी वाले पर व्यक्ति 200 रुपये से लेकर 800 रुपये तक लोगों से वसूल रहे हैं। लोग भी पागलों की तरह जेब ढीली कर रहे हैं। ई श्रम कार्ड से क्या औऱ कैसे कुछ हासिल वसूल होगा इसकी जानकारी ना होने के बावजूद लोग लगे पड़े हैं। कार्ड बनवाने के लिए बैंकों में भी अकाउंट में मोबाइल नंबर औऱ आधार कार्ड लिंक कराने वालों की भीड़ लगी है। ई श्रम कार्ड के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों के अनुसार किसी भी सरकारी योजना के बारे में बिना सोचे समझे औऱ उसकी पूरी जानकारी लिए लोग बस काग़ज़ बनवाने के लिए टूट पड़ते हैं। जिसका नतीजा ये होता है कि लोगों की नासमझी का फायदा चालाक लोग उठाते हैं, जैसे कि ई श्रम कार्ड बनाने के नाम पर सीएससी सेंटर वाले अपनी जेब भर रहे हैं।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  Encroachment--हल्द्वानी में 11 दुकानों पर चला प्रशासन का पीला पंजा, पुलिस फोर्स रही मौजूद