पालतू मुर्गे की तेरहवीं का मेन्यू देख दंग रह गए लोग, दावत उड़ाने पहुंचे 500 मेहमान

ख़बर शेयर करें -

यह घटना प्रतापगढ़ की है। गुरुवार को हुए इस समारोह में 500 से अधिक मेहमानों को आमंत्रित किया गया था और मेहमानों को प्रथागत दावत दी गई थी। समारोह में एक मेज पर मुर्गे की एक तस्वीर भी रखी गई थी।
आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार मुर्गे लाली को 7 जुलाई को घर के पिछवाड़े में रखा गया था और परिवार बाहर बैठा था। घटना के बारे में बताते हुए लाली के मालिक डॉ सालिग्राम सरोज ने कहा, “मेरे परिवार के सदस्य घर के सामने की तरफ थे जब उन्होंने पिछवाड़े से कुछ शोर सुना। वे मौके पर पहुंचे और देखा कि एक गली का कुत्ता पिछवाड़े में घुस आया है और मेमने पर हमला कर रहा है। लाली उनके बचाव में कूद पड़ा और कुत्ते से लड़ने लगा। वह मेमने को बचाने में कामयाब रहा लेकिन खुद घायल हो गया। अगले दिन चोटों के कारण उसने दम तोड़ दिया। सरोज के बेटे अभिषेक ने कहा, “हमने लाली को घर के पास दफनाया और सभी रस्में निभाईं जो आमतौर पर परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु के बाद की जाती हैं। अनुष्ठान करते समय मेरे पिता ने तेरहवीं करने का प्रस्ताव रखा जिस पर परिवार के सभी लोग सहमत हो गए।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हाईप्रोफाइल लोग जुआ खेल रहे थे, पहुंचे दरोगा जी और लूट लिये 40 लाख---- video