राष्ट्रपति का नैनीताल दौरा-सुरक्षा के अचूक इंतज़ाम, स्कूलों के लिए जारी हुआ आदेश

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल में भारत की राष्ट्रपति के आगामी दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने रविवार को नैनीताल पहुंचकर पुलिस बल की ब्रीफिंग ली और त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान हर अधिकारी सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी निभाए।

एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में पूरे जिले में रेड अलर्ट घोषित करते हुए व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 141 होटल-ढाबों की जांच 460 लोगों का सत्यापन और 234 वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट में कार्रवाई की गई। बम निरोधक दस्ते (BDS), ATS, SDRF, LIU और एंटी-ड्रोन टीमें भी एक्टिव मोड पर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मध्य प्रदेश के रहने वाले दो सगे भाइयों ने हल्द्वानी के जंगल में खाया ज़हर, एक की मौत

ब्रीफिंग में आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल, आईजी सुरक्षा करन सिंह नगनयाल समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी को वीवीआईपी सुरक्षा मानकों के अनुसार काम करने, आमजन से मित्रवत व्यवहार रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल रोड में दोगांव के पास पर्यटकों से भरी गाड़ी खाई में गिरी, दो लोगों की मौत

जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने आदेश जारी किए हैं जिसके मुताबिक राष्ट्रपति दौरे को देखते हुए 4 नवंबर को नैनीताल नगर क्षेत्र और भवाली क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे, जबकि हल्द्वानी क्षेत्र में दोपहर 1 बजे तक कक्षाएं संचालित होंगी।

Ad Ad Ad
Ad