पीलीभीत रोड एक्सीडेंट- नींद की एक झपकी और हमेशा के लिए सो गए 10 लोग

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार से लखीमपुर खीरी जा रहे डीसीएम वाहन का पीलीभीत में एक्सीडेंट होने से 10 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार सुबह 6 बजे हुआ। डीसीएम में 17 लोग सवार थे। इस घटना को लेकर पीएम मोदी और सीएम योगी ने शोक जताया है। वहीं पीलीभीत डीएम पुलकित खरे ने जानकारी दी कि पीलीभीत जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। पीलीभीत डीएम ने बताया गजरौला थाना क्षेत्र में आज सुबह लगभग 6 बजे एक हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड को संवैधानिक वैधता दी, इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला खारिज

डीसीएम में 17 लोग हरिद्वार से गोला लौट रहे थे जिसका एक्सीडेंट होने से मौके पर ही 10 लोगों की मृत्यु हो गई। घायल 7 लोगों में से 2 को बरेली रेफर किया गया है और अन्य का ज़िला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसमें जान गंवाने वाले और घायलों की पहचान लखीमपुर जिले के गोला कस्बे के निवासी के तौर पर हुई है। दरअसल जिस जगह यह हादसा हुआ वह इलाका जंगल का था। सुबह के वक्त डीसीएम चालक को नींद की झपकी आने से यह दुर्घटना हुई।

Ad