कृपया ध्यान दें…….इस रूट की सभी बसें घने कोहरे के कारण प्रभावित रहेंगी…..उत्तराखण्ड रोडवेज़

ख़बर शेयर करें -

मैदानी इलाके में आजकल घना कोहरा छाया हुआ है। जिसकी वजह से ट्रेनें और बसें दोनों प्रभावित हुई हैं। जिससे कि लोगों के सामने परेशानी खड़ी हो गयी है। भयंकर कोहरे की वजह से परिवहन निगम ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। मैदानी मार्गों पर इन दिनों कोहरे का प्रकोप है। इस वजह से यूपी ने कोहरे में बसों के संचालन पर रोक लगा दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड के बहुचर्चित हत्याकांड में दो साल बाद आया फैसला, जानिए अंकिता भंडारी के तीनों हत्यारों को क्या सज़ा मिली

अब उत्तराखंड परिवहन निगम ने भी इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन के मुताबिक, अगर किसी भी जगह घना कोहरा होगा और बस संचालन में कठिनाई होगी तो तत्काल बस सुरक्षित स्थान पर रोक दी जाएगी। चालक-परिचालक तुरंत इसकी सूचना अपने डिपो के अधिकारियों को देंगे। डिपो से लाइट, फॉग लाइट, हैलोजन हेडलाइट, वाइपर, ब्रेक, हॉन आदि को सही तरीके से जांचने के बाद ही बस को बाहर जाने दिया जाएगा। उन्होंने सभी डिपो के सहायक महाप्रबंधकों को भी निर्देश दिए हैं कि कोहरे के मद्देनजर बसों में आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएं।

Ad