खुशखबर-वॉल्वों बसों के किराए में बंपर कटौती, उठाएं छूट का फायदा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवहन निगम ने यात्रियों को जबरदस्त तोहफा दिया है। देहरादून वाल्वो बस में सफर करने वाले यात्रियों को सीजन उपहार भेंट करते हुए हल्द्वानी से देहरादून बाल्वों बस के किराये में 336 रुपये की छुट कर दी है। जिससे यात्रियों को अब 1439 के बजाए 1103 रुपये ही देने होगे। वहीं यात्रियों व रोडवेज कर्मचारियों ने निगम के इस आदेश का स्वागत किया है। आपको बता दे कि कुछ माह पूर्व यूपी ने अपनी सभी बसों का किराया बढ़ा दिया था। जिसके बाद उत्तराखण्ड परिवहन निगम ने भी अपनी साधारण बस सहित बाल्वों बसों के किराये में इजापफा कर दिया था। जिसके बाद बाल्वों बसों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या कम होने लगी थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में शर्ट उतारकर बाइक पर खतरनाक स्टंट दिखाना इस युवक को भारी पड़ गया

इधर रविवार को उत्तराखण्ड परिवहन निगम से आ रही खबरों के अनुसार उत्तराखण्ड परिवहन निगम ने देहरादून से हल्द्वानी या फिर हल्द्वानी से देहरादून जाने वाली बाल्वों बसों के किराये में 336 रुपये की छूट देते हुए इसे यात्री सीजन उपहार बताया है। ज्ञात रहे उत्तराखंड परिवहन निगम की देहरादून डिपो की एक बस प्रतिदिन हल्द्वानी से देहरादून मार्ग पर चलती है। किराया अधिक होने के कारण विभाग को आये दिन बस को निरस्त करना पड़ता है। बस ऑनलाइन होने के बावजूद किराया अधिक होने के कारण यात्रियों द्वारा इस बस से दूरी बना ली थी। लेकिन जैसे है इस बस में किराया कम होने का आदेश आया तो कर्मचारियों ओर यात्रियों ने विभाग के इस निर्णय का स्वागत किया। हल्द्वानी में तैनात बुकिंग लिपिक कमल पपनै ने बताया वाल्वों बस का किराया हल्द्वानी से देहरादून 1439 से बजाय अब1103 हो गया। जबकि हल्द्वानी से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को अब 1103 रुपये के बजाये 883 रुपये देने होगे।

Ad