PM मोदी से जो चाहूं बुलवा सकता हूं…राहुल गांधी का दिलचस्प दावा
कांग्रेस पार्टी के सांसद और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा है कि वो प्रधानमंत्री से जो चाहें, बुलवा सकते हैं. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि वो ऐसा भी कर सकते हैं कि प्रधानमंत्री से जो चाहें वो नहीं भी बुलवा सकते हैं. कांग्रेस नेता ने ये बातें उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं. राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से भी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी के एक्स हैंडल से राहुल गांधी के भाषण का एक हिस्सा शेयर किया गया है। इसमें वो कह रहे हैं कि जो भी मैं चाहता हूं, मैं प्रधानमंत्री के मुंह से बुलवा सकता हूं। मैंने कहा, नरेंद्र मोदी जी, आप अडानी-अंबानी का नाम कभी नहीं लेते हो. दो दिन बाद नरेंद्र मोदी जी कहते हैं, ‘अडानी-अंबानी’. और मैंने कहा हम बैंक अकाउंट में टकाटक, टकाटक, टकाटक पैसा डालेंगे. नरेंद्र मोदी अपने भाषण में कहते हैं टकाटक, टकाटक, टकाटक. आप मुझे बताओ क्या बुलवाना है नरेंद्र मोदी से, मैं कल बुलवा देता हूं. दो मिनट लगेंगे. और अगर कुछ नहीं बुलवाना है, वो भी बता दो।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मई को तेलंगाना के करीमनगर में एक चुनावी सभा में अंबानी और अडानी का नाम लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा था। प्रधानमंत्री ने कहा था कि आपने देखा होगा कि कांग्रेस के शहजादे पिछले 5 साल से सुबह उठते ही माला जपना शुरू कर देते थे। जब से उनका राफेल वाला मामला ग्राउंडेड हो गया, तब से उन्होंने एक नई माला जपना शुरू कर दी. पांच उद्योगपति, पांच उद्योगपति. फिर धीरे-धीरे कहने लगे- अंबानी, अडानी. लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, तब से इन्होंने अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया है।
इधर राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब दिया था. एक वीडियो जारी करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि इन उद्योगपतियों के सीबीआई-ईडी को भेजा जाए और पूरी जांच कराई जाए।