खनन माफिया के आगे पुलिस प्रशासन लाचार, कांग्रेस प्रवक्ता ने सरकार पे बोला हमला

ख़बर शेयर करें -

पंतनगर। अवैध खनन का काला कारोबार करने वाले खनन माफिया के आगे पुलिस और प्रशासन भी लाचार नजर आ रहा है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डॉ गणेश उपाध्याय ने प्रेस को जारी एक ब्यान में कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार संवेदनहीन हो चुकी है। पंतनगर आने के बावजूद मुख्यमंत्री अपनी पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता की मौत के बाद भी उनके शोकाकुल परिवार तक से मिलने नहीं गये। शान्तिपुरी क्षेत्र में हुई हत्या के लिए भाजपा सरकार में अवैध खनन में लिप्त राजनेता, राजस्व अधिकारी, पुलिस विभाग, खनन विभाग तथा जिला प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार है। शान्तिपुरी क्षेत्र में अवैध खनन राजनेताओं के संरक्षण में, पुलिस और प्रशासन की मिली भगत से चल रहा है।पिछले दिनों एक युवक की हत्या और दिन रात गरजने वाली जेसीबी तथा बेधड़क दौड़ रहे सैंकड़ों डम्पर, खनन में अब तक 7 हत्यायें, अवैध खनन बड़े बड़े गढ्ढों मे तब्दील हो चुकी सड़कों में दर्जनों बच्चे, बुजुर्ग व राहगीर चोटिल हो चुके हैं तथा एक प्रवक्ता कई छात्र-छात्राओं व राहगीरों की मौत अवैध खनन की तस्दीक कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सब कुछ जानकर भी चुप्पी साधे हुए हैं, जिसके चलते खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं। अब तो स्थिति यह है कि खनन माफिया पुलिस और सरकारी कर्मचारियों पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे। दिन हो या रात, खनन माफिया बेखौफ होकर नदियों का सीना छलनी करने लगे जुटे हैं। बिना किसी के खौफ के खनन माफिया अवैध खनन कर सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हरक सिंह रावत की ‘हरकत’, माफी मांगने गुरु द्वार पहुंचे हरीश रावत

अवैध खनन की जानकारी मिलने पर लगातार ग्रामीणों द्वारा किच्छा तहसील प्रशासन की टीम को अवगत कराया जाता है। फिर भी राजस्व विभाग की टीम अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। दरअसल शांतिपुरी क्षेत्र में खनन पट्टा की आड़ में बड़े पैमाने पर अवैध खनन होता है। पुलिस प्रशासन और खनन विभाग ही हीलाहवाली के चलते काले कारोबार में रंजिश हो रही है और गोलियां चलने के साथ ही जान तक ली जा रही है। जबकि अब तक अवैध खनन के खिलाफ पुलिस प्रशासन और खनन विभाग कोई बड़ा एक्शन नहीं ले सका है।

Ad