कब्रिस्तान में कब्र पर सेक्स-शारीरिक सम्बंध बनाते कपल को पुलिस ने पकड़ लिया

ख़बर शेयर करें -

घटना अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत की है। हाईवे पेट्रोल पुलिस ने जब इस जोड़े को हिरासत में लिया तो दोनों आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए। कपल का मानना था कि कब्रिस्तान में रिलेशनशिप बनाना बेहद रोमांटिक है।

फ्लोरिडा के बुशनेल स्थित एक ऐतिहासिक कब्रिस्तान में एक जोड़ा उस समय रंगे हाथों पकड़ा गया जब वह एक कब्र पर शारीरिक संबंध बना रहा था। यह घटना वाइल्ड काउ प्रेयरी कब्रिस्तान में घटी, जो 1850 के दशक की पुरानी कब्रों के लिए जाना जाता है और जिसे 2021 में नेशनल रजिस्टर ऑफ हिस्टोरिक प्लेसेज़ में शामिल किया गया था।

फ्लोरिडा हाईवे पेट्रोल द्वारा दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, 38 वर्षीय जोसेफ ल्यूक ब्राउन और 46 वर्षीय स्टेफ़नी के वेगमैन, दोनों वेबस्टर के निवासी हैं, को कब्र संख्या 43 पर आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबबिक जब पुलिस वहां पहुंची तो दोनों ने वेगमैन की छपेेंद कार कब्रिस्तान के मुख्य द्वार पर खड़ी की थी, जिसकी खिड़कियाँ खुली थीं और वाहन में कोई भी मौजूद नहीं था।

यह भी पढ़ें 👉  एक के बाद एक भूकंप के कई झटके, 154 लोगों की मौत, भारत तक असर

पुलिस अधिकारी ने जब कार को संदिग्ध स्थिति में देखा, तो उन्होंने कब्रिस्तान के अंदर जांच की और जोड़े को आपत्तिजनक अवस्था में पाया. इसके बाद अधिकारी ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए संबंध को रोक दिया।

कार की तलाशी लेने पर, पुलिस को उसमें प्रतिबंधित नशीले पदार्थ मिले। वेगमैन को मादक पदार्थों से जुड़े आरोपों में गिरफ्तार कर काउंटी जेल में भेजा गया, जबकि ब्राउन को पैर में पहले से मौजूद चोट के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एक के बाद एक भूकंप के कई झटके, 154 लोगों की मौत, भारत तक असर

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर हैरानी और निंदा दोनों देखी जा रही है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं कि “उन्हें लगा कि वे ‘डेड सेक्सी’ लग रहे थे,” लेकिन कानून ने उनकी यह सोच ज़मीन पर ला दिया।

कब्रिस्तान में आखिरी दफ़न 1924 में हुआ था और तब से यह स्थान शांतिपूर्ण स्मृति स्थल के रूप में जाना जाता रहा है। अब यह घटना उस ऐतिहासिक स्थल की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाली मानी जा रही है।

Ad Ad
Ad