हल्द्वानी के बनभूलपुरा में पुलिस का फ्लैग मार्च, शांति एवं सुरक्षा का पैग़ाम दिया–video

हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी के निर्देश पर आज बनभूलपुरा क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने शांति और सुरक्षा का पैगाम दिया, ताकि आगामी निर्णय के बाद क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखा जा सके।
2 दिसंबर 2025 को रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में माननीय सर्वाेच्च न्यायालय का फैसला आना है। इसके मद्देनजर, नैनीताल पुलिस पूरी तरह से तैयार है और पुलिस बल को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी नैनीताल ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए निर्देशित किया है।
आज दिनांक 1 दिसंबर को एसपी क्राइम नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा की अगुवाई में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकाला। यह मार्च रेलवे स्टेशन, गफूर बस्ती, लाइन नं. 17, इन्द्रानगर बड़ी रोड, इन्द्रानगर छोटी रोड, लाइन नं. 16, बिलाली मस्जिद, लाइन नं. 08, चोरगलिया रोड, और थाना बनभूलपुरा तक किया गया। पुलिस बल अत्याधुनिक हथियारों, हेलमेट, डंडों और बॉडी प्रोटेक्टर से लैस था।
इस फ्लैग मार्च में एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, सीओ सिटी हल्द्वानी अमित कुमार, सीओ रामनगर सुमित पांडे, थाना अध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील जोशी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
नैनीताल पुलिस की अपील
नैनीताल पुलिस क्षेत्रवासियों से अपील करती है कि वे माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के फैसले को सम्मानपूर्वक स्वीकार करें और शासन-प्रशासन की निर्देशों का पालन करें। शांति व्यवस्था बनाए रखें, अफवाहों से बचें और किसी भी प्रकार की गलत बयानबाजी तथा कानून व्यवस्था को बिगाड़ने के प्रयास से बचें।




