haldwani—नशा तस्करी में बनभूलपुरा के दो अपराधियों पर पुलिस ने गुंडा एक्ट लगाया

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने नशे की तस्करी में लिप्त दो आदतन अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में आपराधिक तत्वों के खिलाफ कड़ा संदेश गया है।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी और प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा सुशील कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। बनभूलपुरा क्षेत्र में लगातार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर अवैध तरीके से धन अर्जित कर रहे दो तस्करों के खिलाफ धारा 3/4 गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 के अंतर्गत चालानी रिपोर्ट जिलाधिकारी नैनीताल को भेजी गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और आपराधिक इतिहासः

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- एसएसपी ने दो दरोगाओं को किया निलंबित, दो लाइन हाज़िर

1. सलमान पुत्र नाजिर, निवासी: लाइन नंबर-18, बनभूलपुरा
* FIR No. 79/2025 – धारा 8/22/29 NDPS Act
* FIR No. 361/2023 – धारा 8/20 NDPS Act
2. फरहान उर्फ बीड़ी पुत्र मोबिन, निवासी: लाइन नंबर-5, बनभूलपुरा
* FIR No. 62/2025 – धारा 8/22/29 NDPS Act
* FIR No. 145/2023 – धारा 8/22 NDPS Act

Ad