हल्द्वानी में पुलिस ने 24 घंटे में पकड़ा वारदात को अंजाम देने वाला, दो साथी फरार
हल्द्वानी। बीती रात्रि दो घर व एक गोदाम को खंगालने वाले चोर को पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके दो साथी पुलिस के चुंगल से फरार है। पकड़े गए आरोपित युवक के पास से पुलिस ने एक मोबाइल व 4 लाख 70 हजार रूपये की नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया। शनिवार को पुलिस भवन में चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कि बीते 23 सितंबर को धर्मपाल कालोनी बरेली हल्द्वानी निवासी चक्षु तेजवानी पुत्र एसएस तेजवानी ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि 22 सितंबर की रात्रि अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर घर से मोबाइल व 6 लाख की नगदी ले उड़े। एसएसपी ने बताया कि इसी के साथ चोरों ने एक घर और एक गोदाम में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
चोरी की वारदात के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। जिसके आधार पर पुलिस टीम ने गांधी इंटर कालेज हल्द्वानी के गेट के पास तौफीक पुत्र मसीत अहमद निवासी नूरी मस्जिद के पास इन्द्रानगर बनभूलपुरा को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से चोरी की गई 4 लाख 70 हजार की नगदी व एक मोबाइल फोन बरामद किया। उसने बताया कि उसके साथ उसके दो दोस्त और भी है। जिनकी तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पकड़े गये आरोपी युवक के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आारोपित युवक तौफीक ने बताया कि वह व उसके दोस्त नशे के आदी है और नशे की लत को पूरा करने के लिए वह चोरी की वारदात को अंजाम देने है, और बीती रात्रि भी उन्होंने चोरी वाली वारदात से वोदका पी और उसके बाद तीन चोरी की वारदात को अंजाम दिया। एसएसपी पंकज भट्ट ने सफलता प्राप्त करने वाली पुलिस टीम को 2500 रूपये की ईनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में कोतवाल हरेंद्र चौधरी, एसएसआई विजय मेहता, एसआई हरि राम, संजीत राठौड़, गुलाब सिंह, कांस्टेबल राजेन्द्र प्रसाद, घनश्याम रौतेला, प्रदीप, इसरार नवी, जगदीश भारती शामिल रहे।