नैनीताल में पुलिस ने धर्मस्थलों से उतरवाए लाउडस्पीकर
नैनीताल। सरोवर नगरी में सर्वाेच्च न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की प्रक्रिया मंगलवार शुरू कर दी है। मालूम हो कि यूपी के तर्ज पर अब उत्तराखंड में भी धार्मिक स्थानों से लाउडस्पीकर हटाने कार्रवाई हो गई है। कृष्णापुर इमामबाड़ा मस्जिद, तल्लीताल मस्जिद से लाउडस्पीकर उतरवा दिए हैं। इसके साथ ही हनुमानगढ़ मंदिर से भी लोडीस्पीकर को उतारा गया है।
इस मौके पर उप निरीक्षक त्रिवेणी जोशी के नेतृत्व में मंगलवार को मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा में अभियान चलाकर लोडीस्पीकर उतरवाए इस दौरान पुलिस को तल्लीताल क्षेत्र पाषाण देवी मंदिर व वैष्णो देवी मंदिर हल्द्वानी रोड में लाउडस्पीकर लगे नहीं मिले इस मौके पर चीता मोबाइल हेड कान्स्टेबल शिवराज राणा ने बताया गुफा महादेव मंदिर में पूर्व में ही अवगत करा दिया था और उनके खुद ही पूर्व में लाउडस्पीकर मंदिर से हटा दिया थे। उन्होंने बताया सभी मंदिर मस्जिद के प्रबंधकों से वार्ता कर उसको हटाया गया है उनके द्वारा पूरा समर्थन लाउडस्पीकर हटाने सहयोग दिया है। इधर तल्लीताल थाना अध्यक्ष रोहिताश सागर ने सभी धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों से अपील की है वे न्यायालय का पालन करें।