बाजार में लाठी-डंडे लेकर उतरना बंद करे पुलिस, कारोबार पर असर पड़ रहा हैः डिंपल पांडे
हल्द्वानी। दीपावली ही एक ऐसा त्योहार है जिसमें व्यापारियों को कुछ अच्छा व्यापार होने की उम्मीद होती है और अगर ऐसे में ही पुलिस या पिफर जिला प्रशासन बाजारों में डंडे लेकर उतर आए तो इससे न सिर्फ व्यापारियों में दहशत पैदा होती है बल्कि खरीदारी को पहुंचे ग्राहकों में भी डर का माहौल पैदा होता है। यह कहना है कि अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष डिम्पल पांडे का। प्रेस को जारी बयान में डिंपल पांडे ने कहा कि विगत दिवस पुलिस द्वारा कल जो भी कार्रवाई की गई थी वो अशोभनीय है। इससे व्यापारियों में दहशत का माहौल पैदा हुआ है।
उन्होंने कहा कि पुलिस को अगर इस तरह का अभियान शुरू करना था तो वो पहले बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल और प्रतिष्ठानों में क्यों नहीं जाती। वहां पर क्या होता है और किस तरह का माहौल रहता है इसपर तो पुलिस कोई संज्ञान नहीं लेती। बाजारों में बैठे छोटे व्यापारियों के लिए सारे नियम लागू होते हैं और बड़े-बड़े मॉल जो मनमर्जी करें कोई फर्क नहीं पड़ता।
डिंपल पांडे ने कहा कि पुलिस पहले मॉल या बड़े प्रतिष्ठानों की ओर देखे फिर बाजारों का रुख करे तो वो मान्य होगा अन्यथा इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। बाजारों में जो मंदी छाई हुई है उसकी किसी को परवाह नहीं है। नियम कायदे पढ़ाने के लिए सभी हुक्मरान लाठी डंडे लेकर आ जाते हैं। बाजारों का यह हाल है कि व्यापारी वर्ग दीपावली जैसे त्योहार पर भी परेशान बैठा है। ऐसे इसी साल नहीं हो रहा है। व्यापारियों को तीन साल हो गए यह मंदी झेलते हुए। 15 दिन का त्योहार होता है।
व्यापारी कर्जा लेकर माल डालता है ताकि परिवार की आजीविका चल सके। लेकिन पुलिस और प्रशासन जिस तरह से बाजारों की ओर नज़र टेड़ी किए हुए है उससे साफ जाहिर होता है कि काम धंधा, व्यापार सब चौपट करने की पूरी मंशा है। डिंपल पांडे ने कहा कि व्यापारी पुलिस की बाजारों में की जाने वाली आए दिन की कार्रवाई से नाखुश हैं। अतिक्रमण जैसे मुद्दे के हम भी खिलाफ हैं लेकिन बेवजह का उत्पीड़न किया जाना न्यायोचित नहीं है। डिंपल पांडे ने व्यापारियों से भी अपील की है कि वे अतिक्रमण न करें और बाजार का माहौल सुखद रहे।