पॉलीथिन हटाने, जीवन बचाने के लिए निकले ‘सारथी’, रामलीला में थैले भेंट किए

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। सारथी फाउंडेशन समिति परिवार द्वारा पर्यावरण जनजागरण अभियान के तहत शुक्रवार को पॉलीथिन हटाओ, जीवन बचाओ अभियान जारी रखते हुए ऊंचापुल स्थित 47 वर्ष पुरानी ग्रामीण श्री रामलीला कमेटी के समस्त पदाधिकारियों का भव्य स्वागत करते हुए सारथी परिवार द्वारा थैले भेंट किए गए। इस दौरान श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र दुर्गापाल ने सारथी फाउंडेशन समिति के संस्थापक संयोजक व अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों का झोला वितरण अभियान पोलीथीन हटाओ अभियान की सराहना की.

यह भी पढ़ें 👉  haldwani-बनभूलपुरा पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

साथ ही सभी क्षेत्र की जनता से पॉलीथीन का प्रयोग न करने का भी आहृवान किया। सारथी फाउंडेशन समिति की तरफ से संस्थापक संयोजक नवीन पन्त, ज्ञानेंद्र जोशी, मधुकर श्रौतिया, नीलू नेगी, मनीष पंत, राजेश भारद्वाज व रामलीला कमेटी के प्रमोद पंत, कमल ढोडियाल, तरुण नैनवाल, भुवन चंद्र भगत, भोला भगत, कौसतुभानंद जोशी टीकम सिंह पतलिया, हेमा पतलिया, मधु बिष्ट, जानकी पोखरिया, सुरेश गौड़, मनोज जोशी, मनीष आर्या, गोपाल सिंह धोनी मौजूद थे।

Ad