हल्द्वानी में पोस्टर चस्पा- “हमारे घर, स्कूल, अस्पताल को रेलवे उजाड़ने को, हमारे सांसद लापता हैं”
हल्द्वानी। बस्ती बचाओ संघर्ष समिति बनभूलपुरा और बनभूलपुरा निवासियों ने अपने घरों, स्कूलों, अस्पताल को बचाने की लड़ाई में आज अपने नैनीताल लोकसभा क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट द्वारा बस्ती को बचाने के लिए प्रयास नहीं किए जाने के विरोध में और सांसद के निर्वाचित लोकसभा क्षेत्र में उपस्थित ना रहने के कारण उनकी गुमशुदगी “हमारे घर, स्कूल, अस्पताल को रेलवे उजाड़ने को हैं और हमारे सांसद लापता हैं” शीर्षक से पोस्टर चस्पा किए।
इस दौरान चली सभा में वक्ताओं ने कहा कि रेलवे हमारे घरों, स्कूलों, अस्पताल आदि सरकारी संस्थानों को उजाड़ने पर तुला हुआ है। यह जमीन उत्तराखंड के राजस्व विभाग में ‘खेवट’ (अंडर ट्रांसफर) अंकित है, यानी यह जमीन किसी को जारी नहीं की गई है। इस स्थिति में यह जमीन उत्तराखंड सरकार की और वहां रह रहे निवासियों की है। नगर निगम द्वारा उनसे कर लिया जाता है। स्थानीय निवासियों के पास जमीन के पट्टे, फ्री होल्ड तक मौजूद हैं।
बिजली, पानी, के कनेक्शन आदि सरकारी कागजात मौजूद हैं। सरकारी स्कूल, अस्पताल, सड़क आदि सरकारी संस्थान वहाँ बने हुए हैं। यह तो सरकार ने किसी की जमीन पर अतिक्रमण कर नहीं बनाये हैं। यहाँ पर रहने वाले लोग गरीब, मज़दूर-मेहनतकश हैं। जो कि पूरे हल्द्वानी शहर को अपनी मेहनत से खूबसूरत बनाने, सवारने, सजाने का काम करते हैं। जिसको रेलवे प्रशासन मनमाने तरीके तानाशाहीपूर्ण रवैये से हटाना चाहता है। उत्तराखंड सरकार को इस जमीन की न्यायालय सहित न्याय के सभी मंत्रों में पैरवी करनी चाहिए। इस दौरान कार्यक्रम में अफ़सरी बाजी, मुखतरी बाजी, हमीदन चच्ची, आलिया परवीन, रजनी जोशी, इन्शा, शोबी, शना, खुशनमा, रिहाना, फैयाजउद्दीन, रियासत, नसीम, रईस, वासिद सहित अनेक बच्चे और महिलाएं और पुरुष शामिल थे।