हल्द्वानी:आज से दस दिन तक बिजली कटौती रोस्टर जारी जानिये कब कहाँ गुल रहेगी बत्ती

आज़ाद कलाम हल्द्वानी :— उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में आगामी 6 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2025 तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहने की घोषणा की है। यह कटौती 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्रों पर पुरानी 11KV लाइन को नए एएएसी केबल से बदलने और सुरक्षा/अनुरक्षण कार्यों के कारण की जा रही है। UPCL के मुताबिक, यह कार्य उपभोक्ताओं को भविष्य में अधिक सुरक्षित, टिकाऊ और निर्बाध बिजली आपूर्ति देने के लिए किया जा रहा है। इसके तहत पुराने तारों और कनेक्शन को हटाकर एरियल बंच केबल (ABC) तकनीक से बदला जाएगा, जिससे दुर्घटनाओं और लाइन लॉस की समस्या में कमी आएगी।
