घूमने की तैयारी कर लो-पर्यटकों के लिए इस तारीख से खुल जाएगा विश्व प्रसिद्ध कार्बेटफॉल

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी। विश्व प्रसिद्ध कार्बेट फॉल पर्यटकों के लिए 1 नवंबर से खोल दिया जाएगा। रामनगर वन प्रभाग की कालाढूंगी रेंज अंतर्गत नयागांव बीट में स्थित विश्व प्रसिद्ध कार्बेट फॉल जो अपनी खूबसूरती की छाप हर आने वाले पर्यटक के दिल छोड़ देता है। पर्यटक अब फॉल को फिर से निहार सकेंगे। कालाढूंगी रेंज अधिकारी केआर आर्या ने बताया हर वर्ष वर्षा रितु में फॉल में पानी बढ़ने की वजह से बंद कर दिया जाता है जिसको हर वर्ष 15 अक्टूबर को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता था.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए कांग्रेस के 31 कार्यकर्ताओं ने जताई दावेदारी

मगर विगत दिनों हाथियों को झुंड ने कार्बेट पफॉल के मुख्य द्वार पर तोड़फोड़ कर दी थी। इसके चलते मरम्मत का कार्य चल रहा था। अब कार्य पूरा हो चुका है। पर्यटकों के लिए फॉल को 1 नवंबर से खोल दिया जाएगा। उन्होंने बताया फॉल में नहाना पूरी तरह प्रतिबंध है। उन्होंने आने वाले पर्यटकों से फॉल क्षेत्र में गंदगी करने से बचने की अपील की।

Ad