विकास की ओजस्वी सोच के साथ भीमताल ब्लॉक के स्यूड़ा गांव से प्रधान उम्मीदवार मंजू भट्ट ने कराया नामांकन

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पंचायत चुनाव को लेकर जिले भर में नामांकन प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में भीमताल ब्लॉक के स्यूड़ा गांव से ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी मंजू भट्ट ने गुरुवार को ब्लॉक कार्यालय भीमताल में नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंजू भट्ट ने कहा कि यदि जनता ने उन पर भरोसा जताया तो वह गांव के समुचित विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। उन्होंने बुनियादी सुविधाओं के विस्तार, महिलाओं की भागीदारी, युवाओं को रोजगार और स्वच्छता जैसे मुद्दों को प्राथमिकता देने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज़-एयरफोर्स से जुड़े पंजाब के दो पर्यटकों की भीमताल में डूबने से दर्दनाक मौत

उन्होंने बताया कि उन्हें गांववासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है, जिससे वह चुनाव को लेकर उत्साहित हैं। मंजू भट्ट ने कहा कि उनका उद्देश्य राजनीति नहीं, बल्कि जनसेवा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र का समग्र विकास करना है। नामांकन के दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद रहे।

Ad