नैनीताल में अवैध निर्माण पर प्राधिकरण का चाबुक, भवन सील करने से हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। शहर की सुंदरता को खराब करने वाले अवैध निर्माण कर्ताओं के खिलाफ झील विकास प्राधिकरण का अभियान लगातार जारी हैं। जिसके तहत प्राधिकरण ने बैरमविला कंपाउंड व पॉपुलर कंपाउंड में टीम ने अवैध निर्माण सील किए। बुधवार को प्राधिकरण के सहायक अभियंता सतीश चौहान के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम ने मल्लीताल स्थित पॉपुलर कंपाउंड निवासी राजेंद्र कुमार, मल्लीताल बैरमविला कंपाउंड निवासी सीमा बेग, मल्लीताल बैरमविला कंपाउंड निवासी सीएस भट्ट व मल्लीताल बैरमविला कंपाउंड निवासी भूरे खान के अवैध निर्माण को प्राधिकरण द्वारा सील किया गया। सहायक अभियंता सतीश चौहान ने बताया कि बैरमविला और पॉपुलर कंपाउंड क्षेत्र में बन रहे अवैध निर्माण को प्राधिकरण की टीम द्वारा सील कर दिया गया हैं। बताया कि जल्द ही अवैध निर्माणों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान परियोजना अभियंता सीएस शाह, अवर अभियंता हेम उपाध्याय, क्षेत्रीय सुपरवाइजर पूरन तिवारी, महेश जोशी, इरशाद हुसैन आदि मौजूद रहे।

Ad