विश्व स्वास्थ्य दिवस पर राजकीय मेडिकल कॉलेज में जनजागरूकता कार्यक्रम

हल्द्वानी। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गुरूवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की ओर से जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम है हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य-क्या हम ऐसी दुनिया की फिर से कल्पना करने में सक्षम है, जहां स्वच्छ हवा, पानी और भोजन सभी के लिए उपलब्ध हो, जहां अर्थव्यस्थाएं स्वास्थ्य और कल्याण पर केन्द्रित है, जहां शहर रहने योग्य है और लोगों का अपने स्वास्थ्य और ग्रह के स्वास्थ्य पर नियंत्रण है।
उक्त विषय में राजकीय मेडिकल कॉलेज के लैक्चर थियेटर में सीएमई का आयोजन किया गया। सीएमई का शुभारंभ डा अरूण जोशी प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज ने दीप प्रज्जवलित कर किया और कहा कि पिछले सालों में कोरोना महामारी ने विश्व स्तर पर अपना प्रकोप दिखाया। दुनिया के लगभग हर देश में संक्रमण का प्रसार हुआ। ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हर स्तर पर प्रयास किया कि दुनिया को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। सभी जगह बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं रहें और संक्रमण से बचाव हो सके दुनिया भर के सभी देशों में समान स्वास्थ्य सुविधाओं को फैलाने के लिए लोगों को जागरूक करना, स्वास्थ्य संबंधी मामलों से जुड़े मिथकों को दूर करना और वैश्विक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं पर विचार करना और उन विचारों पर काम करना स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य है। इस दिन स्वास्थ्य सेवाओं, सुविधाओं और देखभाल संबंधी विषयों पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इसी क्रम में कम्युनिटी विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा स्वास्थ्य जागरूक कार्यक्रम किया ये काबिले तारीफ हैं। सीएमई में डा नजमुल आकिब खान, डा रूपाली, डा प्रीति द्वारा उक्त थीम तथा विश्व मे वर्तमान में स्वास्थ्य के लिए क्या क्या किया जा रहा है उसके बारे में विस्तारपूर्वक बताया। सीएमई का संचालन डा हरप्रीत सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान डा उमेश विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी विभाग, डा रीना भारद्वाज, रेजीडेण्ट चिकित्सक व एमबीबीएस/पीजी के छात्र-छात्रायें आदि उपस्थित थे।
इधर रूरल हैल्थ ट्रेनिंग सेंटर मोटाहल्दू व अर्बन हैल्थ ट्रेनिंग सेंटर पॉलीशीट तथा वैक्शीनेशन सेंटर राजकीय मेडिकल कॉलेज में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आम-जन को जागरूक किया गया। वही जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लालकुआं, क्वींस पब्लिक स्कूल दमुआढूंगा व विवेकानंद पब्लिक स्कूल, काठगोदाम में कार्यक्रम आयोजित कर स्वास्थ्य संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इन्टर्न बैच 2017 द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में आयुशी, आरती, आस्था, गणेश, कनिका, आकांशा, चंदना, आंचल, अंशुमन व अपर्णा द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम में डा हेमा ठक्कर , डा विनीता त्रिवेदी, डा शोभना मित्तल, डा नेहा गोयल, डा नजमूल, डा हरप्रीत, डा क्षितिज, डा गाईहेमलुग पामेई, डा रूपाली, डॉ दीपक जोशी , हेम तिवारी , डा प्रीति, डा कुनाल, डा कनकमीत कौर आदि का योगदान रहा।
