सार्वजनिक जगहों से हटाये जाएंगे लाउडस्पीकर, कमिश्नर ने पुलिस से कार्यवाही करने को कहा
हल्द्वानी। शुक्रवार को सर्किट हाउस, काठगोदाम में कमिश्नर दीपक रावत की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें कमिश्नर ने अधीनस्थ अधिकारियों से कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर लाउड स्पीकर हटवा लिए जाएं। इसके लिए पुलिस विभाग व राजस्व पुलिस को कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने कहा सार्वजनिक स्थलों व सड़क के किनारे यत्र तत्र बिखरी निर्माण सामग्री के संबंधित व्यक्ति व संस्थान का आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत नोटिस देकर कार्रवाई करें। सड़क किनारे व सार्वजिनक स्थलों पर निर्माण सामग्री से यातायात बाधित होता है। कमिश्नर ने कहा कि नजूल भूमि की फ्री होल्ड के लंबित मामलों को शीघ्र निस्तारित करें। किसी भी परिस्थिति में अधिकारी अपने स्तर पर मामलों को लंबित न रखें।