चौक चौराहे और सड़कें बनी तालाब, बारिश से हुए हालातों का जायजा लेने निकले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून शहर में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश के कारण कई क्षेत्रों में सड़कें और चौक-चौराहे तालाब जैसे नजर आए। आईएसबीटी पर सर्विस लेन नाले में तब्दील हो गया। जबकि माजरा, दर्शनलाल चौक, प्रिंस चौक, हरिद्वार रोड, तेलपुर, प्रेमनगर में सड़कों पर पानी भरने से वाहन रेंगते हुए चले।

यह भी पढ़ें 👉  अब हल्द्वानी में दौड़ेगी सिटी बस — सीएम धामी बोले, सस्ती-सुरक्षित परिवहन सुविधा से बदलेगा शहर का चेहरा

इसके अलावा आईएसबीटी, सहारनपुर रोड, गांधी रोड, राजपुर रोड, लाल पुल से कारगी, आईएसबीटी बाईपास, जौगीवाला, चकराता रोड, ईसी रोड, रायपुर रोड पर लोगों को जाम से जूझना पड़ा। वहीं, मंगलवार दोपहर सीएम धामी आईएसबीटी क्षेत्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। वहीं उन्होंने आस-पास के प्रभावित इलाकों का भी दौरा किया। इस दौरान डीएम सोनिका ने उन्हें नुकसान के बारे में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  haldwani---राशनकार्ड धारक 30 नवम्बर तक करा लें ये ज़रूरी काम...

Ad Ad Ad
Ad