राज ठाकरे फिर बोले…..3 मई तक हटवाओ लाउडस्पीकर वरना………

ख़बर शेयर करें -

महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने अपने ताजा बयान में कहा है कि लाउडस्पीकर से बच्चों को तकलीफ नहीं होनी चाहिए। अगर इसके लिए मुझ पर केस भी हो जाए तो कोई बात नहीं। उन्होंने कहा कि पहले ही मेरे खिलाफ 125 केस हैं। राज ठाकरे ने कहा कि मुस्लिम लोगों को प्रार्थना करनी है तो अपने घरों में करें, रास्तों पर नहीं। उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 3 तारीख को ईद है अगर तब तक लाउडस्पीकर नहीं हटे तो जगह-जगह हनुमान चालीसा बजेगी।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग से मेरा अनुरोध है, हम कोई दंगा नहीं चाहते, हम कोई नफरत नहीं चाहते, हम महाराष्ट्र की शांति भी खतरे में नहीं डालना चाहते। लेकिन आज 12 तारीख है, 12 से 3 मई तक, महाराष्ट्र की सभी मस्जिदों के मौलवियों को बुलाओ, उनसे कहो, 3 तारीख तक सभी मस्जिदों के लाउडस्पीकर उतार दिए जाएं। ठाकरे ने कहा, ‘अगर लाउडस्पीकर उतार देते हैं, तो 3 तारीख के बाद हमारी तरफ से आपको कोई परेशानी नहीं होगी, अगर लाउडस्पीकर नीचे नहीं आए, निकाले नहीं गए, तो वहां लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजाई जाएगी, अगर हनुमान चालीसा से नहीं होता है, तो मेरी अगली योजना तैयार है, उसकी जरूरत न पड़े.’
ठाकरे ने कहा कि मुस्लिम भाइयों से विनती है कि वह मस्जिदों से लाउडस्पीकर नीचे उतारें। राज ठाकरे ने दो अप्रैल को शिवाजी पार्क में गुड़ी पड़वा रैली के दौरान कहा था कि वह मस्जिदों के ऊपर लाउडस्पीकर से अजान का जवाब हनुमान चालीसा से देंगे। इसके बाद इसे लेकर देशव्यापी बहस छिड़ गई थी।

Ad Ad
Ad