नशे के 70 इंजेक्शन के साथ लालकुआं में हल्द्वानी के बनभूलपुरा का राजा गिरफ्तार

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर जनपद नैनीताल में अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। इसी क्रम में पुलिस टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त को 70 नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कत्याल के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में एसओजी टीम और स्थानीय पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस अभियान में पुलिस टीम ने गायत्री शक्ति पीठ के पास रोड पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त राजा शानू (पुत्र मो. याकूब, निवासी गफूर बस्ती, बनभूलपुरा) को पकड़ा।
अभियुक्त के पास से 70 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। यह अभियुक्त राजा शानू पहले भी दो बार जेल जा चुका है। पुलिस ने उसे अवैध नशीले पदार्थों के व्यापार में संलिप्त पाया और उसके खिलाफ कोतवाली लालकुआं में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22/29 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम में उ.नि. शंकर नयाल, चौकी प्रभारी हल्दूचौड़, कां. मनीष कुमार, गुरमेज सिंह, अरुण (एसओजी), संतोष बिष्ट, भूपेंद्र जेष्ठा शामिल रहे।
 
 



 

