रामनगर:भीषण सड़क हादसा नदी में गाड़ी गिरी 9 की मौके पर मौत

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम:- उत्तराखंड  रामनगर में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. बताया गया कि ERTIGA गाड़ी में 10 लोग सवार थे. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और रेसक्यू टीम मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में 1 शख्स गंभीर रूप से घायल है और 9 लोगों की मौत हो गई है.  नदी में गिरी कार को ट्रैक्टर से खींचने की कोशिश की जा रही है. बताया गया कि इस गाड़ी में कुछ स्थानीय लोग भी शामिल थे.

हादसे में जिंदा बची एक लड़की को रामनगर सरकारी अस्पताल में भेजा गया है. बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में 4-5 लड़कियां भी सवार थीं. हादसे में मरने वालो में 8 लोग पंजाब के पटियाला हैं, इसमें 5 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं. जबकि 2 महिलाएं रामनगर की हैं. जिनमे से एक की मौत हो चुकी है और एक को बचा लिया गया है.

Ad Ad
Ad