रामनगर:लाखों के गहने सोने के बिस्किट सहित बारह लाख नगद बरामद बड़ा खुलासा

ख़बर शेयर करें -

रामनगर में बड़ा खुलासा : 30 लाख के गहने, सोने के बिस्कुट और 12 लाख नकद बरामद

रामनगर – एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के सख्त रुख और सटीक पुलिस रणनीति के तहत रामनगर में घर और रिसोर्ट में हुई दो बड़ी चोरी की घटनाओं का सफल खुलासा किया गया है। पुलिस ने 30 लाख रुपये से अधिक के बेशकीमती सोने के जेवरात व सोने के बिस्कुट और 12 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।

मामला-1: घर में चोरी, शातिर चोर गिरफ्तार

15 दिसंबर को लखनपुर, रामनगर निवासी सुमन ने घर से सोने के कड़े, चूड़ियां और सोने के बिस्कुट चोरी होने की तहरीर दी। इस पर FIR संख्या 414/25 दर्ज की गई।
सीसीटीवी फुटेज और सुरागरसी के आधार पर पुलिस ने 16 दिसंबर 2025 को नवदीप शर्मा (निवासी पीरूमदारा, रामनगर) को गिरफ्तार किया। एक विधि-विवादित किशोर को भी संरक्षण में लिया गया।
बरामदगी में दो कड़े, दो चूड़ियां और दो सोने के बिस्कुट शामिल हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें 👉  अब बिजली चोरों के साथ ही लाइन मैनों की भी नकेल कसने की तैयारी तुरंत होगी FIR गांधी नगर आजाद नगर निशाने पे

मामला-2: रिसोर्ट में शादी के दौरान चोरी, सांसी गैंग का खुलासा

3 नवंबर 2025 को टियारा रिसोर्ट, रामनगर में विवाह समारोह के दौरान एक बैग से सोने के गहने, नकदी और मोबाइल चोरी कर लिया गया था। जांच में मध्य प्रदेश के कुख्यात ‘सांसी गैंग’ का नाम सामने आया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: शोरूम से एक्टिवा चुराने वाला शातिर चोर गिरफ्तार तीन स्कूटी बरामद

एमपी में दबिश के दौरान आरोपी फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने 12 लाख रुपये नकद और सोने की अंगूठी व कान की बालियां बरामद कर लीं। आरोपियों की तलाश जारी है।

शातिर सांसी गैंग का तरीका

यह गैंग शादी समारोहों में मेहमान बनकर प्रवेश करता है और मौका मिलते ही कीमती सामान चोरी कर फरार हो जाता है।

पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से न केवल बड़ी बरामदगी हुई, बल्कि अंतरराज्यीय गिरोह की गतिविधियों पर भी करारा प्रहार किया गया है।

Ad Ad Ad
Ad