रनिल विक्रमसिंघे श्रीलंका के प्रधानमंत्री बनाये गए

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम:- रनिल विक्रमसिंघे श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं. उन्हें गुरुवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई. पिछले दिनों महिंदा राजपक्षे ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. श्रीलंका इन दिनों गंभीर आर्थिक संकट से गुज़र रहा है. लंबे समय से श्रीलंका में सरकार विरोधी प्रदर्शन चल रहे हैं. रनिल विक्रमसिंघे रिकॉर्ड पाँच बार श्रीलंका के प्रधानमंत्री बने हैं.

यह भी पढ़ें 👉  अफ़ग़ानिस्तान कैसे बना मुस्लिम राष्ट्र जहाँ कभी हिंदू साम्राज्य था

 

 

विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री का पद स्वीकार करने को मना कर दिया था, क्योंकि वे गोटाबाया राजपक्षे के राष्ट्रपति रहते पीएम नहीं बनना चाहते थे. विपक्ष लंबे समये से राष्ट्रपति के इस्तीफ़े की भी मांग कर रहे थे. पूर्व पीएम महिंदा राजपक्षे ने रनिल विक्रमसिंघे को नया पीएम बनने पर बधाई दी है .

यह भी पढ़ें 👉  अफ़ग़ानिस्तान कैसे बना मुस्लिम राष्ट्र जहाँ कभी हिंदू साम्राज्य था

इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है. हालाँकि उनके बेटे और सांसद नमल राजपक्षे ने ट्वीट करके ये कहा है कि उनका और उनके पिता का देश छोड़ने का कोई इरादा नहीं है और वे किसी भी जाँच में सहयोग के लिए तैयार हैं.

Ad Ad Ad
Ad