Ranvir Allahbadia–यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और उनकी गर्लफ्रेंड समुद्र में डूबने से बाल-बाल बचे

ख़बर शेयर करें -

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranvir Allahbadia) ने बताया कि गोवा में तैराकी के दौरान वह डूबने से बाल-बाल बच गए। एक आईपीएस अधिकारी और उनकी आईआरएस पत्नी ने उन्हें और उनकी गर्लफ्रेंड को बचाया। इस घटना के बारे में जानकारी रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से दी।

रणवीर ने 25 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए बताया कि 24 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे उन्हें और उनकी गर्लफ्रेंड को एक कठिन स्थिति का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा से खुले समुद्र में तैरना पसंद था, और बचपन से ही वह ऐसा करते आ रहे हैं। लेकिन इस बार 24 दिसंबर को जब वह और उनकी गर्लफ्रेंड गोवा के समुद्र में तैर रहे थे, तो अचानक पानी की तेज धारा में बहने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  CNG LPG की दो गाड़ियों में लगी आग, चालीस गाड़ियां जलकर राख, कई लोगों की मौत

रणवीर ने बताया कि पहले 5 से 10 मिनट तक उन्होंने खुद को बचाने के लिए संघर्ष किया, लेकिन इस दौरान काफी पानी उनके शरीर में चला गया, जिससे उनकी स्थिति गंभीर हो गई और वे बेहोशी की हालत में पहुंचने लगे। फिर उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई, और सौभाग्य से पास में तैर रहा एक परिवार उनकी मदद के लिए पहुंचा। जिन्होंने दोनों को बचाया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-भीमताल रोड पर बस हादसा, कई लोगों के.......रेस्क्यू टीम मौके पर

रणवीर ने इस घटना के बाद अपने रेस्क्यू करने वाले परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया और लिखा कि इस अनुभव ने उन्हें खालीपन के साथ-साथ कृतज्ञता का एहसास कराया। उन्होंने आगे कहा कि इस पूरी घटना के दौरान उन्हें ईश्वर की सुरक्षा का अहसास हुआ।

रणवीर इलाहाबादिया ने अपनी गर्लफ्रेंड का नाम नहीं बताया और इंस्टाग्राम पोस्ट में ऐसी तस्वीर शेयर की, जिसमें उनका चेहरा नहीं दिख रहा था। रणवीर इलाहाबादिया के यूट्यूब चौनल ष्बीयर बाइसेप्सष् पर 10 मिलियन (एक करोड़) से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

Ad