उत्तर प्रदेश के पूर्व बाहुबली सांसद अकबर अहमद डंपी के खिलाफ भवाली थाने में दर्ज हुई एफआईआर, जानिए मामला

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड में वक्फ की ज़मीनों पर कब्जे का खेल नया नहीं है। लेकिन अब इन माफियाओं पर नकेल कसी जाने लगी है। एक और मामला सामने आया है जिसमें उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता पूर्व विधायक, सांसद अकबर अहमद डंपी समेत आठ लोगों के खिलाफ भवाली कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। वक्फ संख्या 610 नैनीताल की प्रबन्ध कमेटी के सचिव हशमत अली की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में यह आपराधिक केस दर्ज हुआ है।

मामले के अनुसार नैनीताल जनपद के रामगढ़ स्थित ग्राम विसारदगंज में वक्फ संख्या 610 नैनीताल वक्फ गुलाम कादिर की 28 एकड़ 353 नाली भूमि में से सैकड़ों नाली भूमि पर अवैध खरीद फरोख्त के जरिये कब्जा जमाए बैठे यूपी के बाहुबली पूर्व विधायक अकबर अहमद डंपी, आशीष गुप्ता, चंदन सिंह, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, हेमन्त सिंह बिष्ट, हेमंत सिंह ढैला व मोहन बहादुर सिंह के खिलाफ हशमत अली ने भवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसके बाद से वक्फ सम्पत्ति पर काबिज कब्जेदारों में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल की ब्रिटिशकालीन ऐतिहासिक जामा मस्जिद का दुष्प्रचार, मुस्लिम समाज में रोष

हशमत अली ने बताया कि इस वक्फ की किदवई नगर हल्द्वानी स्थित सम्पत्ति पर काबिज अवैध कब्जेदारों के खिलाफ भी जल्द एफआईआर कराई जाएगी। हशमत अली के अनुसार वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मुख्तार मोहसिन आईपीएस की सख्त हिदायत है कि जो लोग भी वक्फ सम्पत्तियों पर अवैध कब्जा जमाए बैठे हैं वो या तो जल्द कब्जा छोड़ दें या फिर सख्त कार्यवाही के लिए तैयार रहें। ऐसे अवैध कब्जेदारों को जेल भी जाना पड़ सकता है।

Ad