Red Alert – उत्तराखंड में भारी बारिश के मद्देनजर इन जिलों में कल अवकाश घोषित

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले 18 घंटे के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके चलते जिला प्रशासन ने छात्रों और शिक्षण स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उत्तरकाशी, पौड़ी और चमोली में 7 अगस्त 2025 को सभी स्कूल (कक्षा 1 से 12) और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। हालांकि, परीक्षाएं तय समयानुसार आयोजित होंगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः भाजपा ने विपिन पांडे को बाहर कर दिया, न पद रहा न सदस्यता

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर में भारी से अति भारी बारिश, आंधी और बादल फटने की संभावना जताई है। प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों से दूर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की चेतावनी दी है। पिछले दिनों बादल फटने और भूस्खलन से हुई जनहानि के बाद यह कदम और जरूरी हो गया है।

Ad