एम.बी.जी.पी.जी. कॉलेज हल्द्वानी के वाणिज्य विभाग में पुस्तक “Uttarakhand@25: Celebrating the Silver Jubilee the Road to Statehood, Progress and Prosperity” का विमोचन

एम.बी.जी.पी.जी. कॉलेज हल्द्वानी के वाणिज्य विभाग में एक विशेष अवसर पर पुस्तक “Uttarakhand@25: Celebrating the Silver Jubilee the Road to Statehood, Progress and Prosperity” का विमोचन किया गया। इस पुस्तक को असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. भानु प्रताप सिंह और अमित बेलवाल ने संपादित किया है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि, प्रो. एन.एस. बनकोटी, प्राचार्य, एम.बी.जी.पी.जी. कॉलेज हल्द्वानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रो. पंकज कुमार, विभागाध्यक्ष, अर्थशास्त्र विभाग, प्रो. सी.एस. नेगी, विभागाध्यक्ष, जंतु विज्ञान विभाग, प्रो. सी. जोशी, विभागाध्यक्ष, वाणिज्य विभाग, सुमित जोशी, सीनियर एडिटर, दैनिक जागरण हल्द्वानी आदि शामिल थे।
यह पुस्तक उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती के 25 वर्षों की गौरव गाथा को समर्पित है, जिसमें राज्य के राज्यत्व की ओर यात्रा, प्रगति और समृद्धि पर 31 शोध पत्र प्रकाशित किए गए हैं। विमोचन के बाद संपादक डॉ. भानु प्रताप सिंह ने पुस्तक के प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की।
कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए पुरस्कार भी वितरित किए गए। प्रथम पुरस्कार डॉ. दिनेश चंद्र और हिमानी, महिला डिग्री कॉलेज हल्द्वानी को, द्वितीय पुरस्कार प्रो. ऊषा पंत जोशी और शोधार्थी विभूति गुप्ता, एम.बी.जी.पी.जी. कॉलेज हल्द्वानी को, और तृतीय पुरस्कार आयुषी उपाध्याय और तारा दत्त तिवारी, MIET कॉलेज हल्द्वानी को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सी.एस. जोशी ने की, जबकि मंच संचालन डॉ. संतोष कुमार आर्य, सहायक प्रोफेसर, वाणिज्य विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो. संजय खत्री, डॉ. बलदेव राम, डॉ. नीरज तिवारी, डॉ. विजयलक्ष्मी शर्मा, डॉ. विनय चंद्र, डॉ. भुवन चंद्र मेलकानी, प्रतिभा साह, डॉ. रोहित जोशी, विभाग के समस्त शोध छात्र, शिक्षाविद और अन्य अतिथि उपस्थित रहे।




