धार्मिक भावना का अनादर करते “अमीर खान” फिर आये कट्टरपंथियों के निशाने पर
दरअसल एक निजी बैंक के विज्ञापन में आमिर ख़ान शादी के बाद दामाद बनकर दुल्हन के घर में गृह प्रवेश करते हुए नजर आते हैं.
इस गृह प्रवेश को विज्ञापन में इस तरह से पेश किया गया है कि पुरानी प्रथाओं को तोड़कर अब दूल्हा, दामाद बन रहा है.
विज्ञापन में आमिर ख़ान के साथ अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी हैं.
इस पर सवाल उठाते हुए मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, “एक निजी बैंक के लिए अभिनेता आमिर ख़ान जी का विज्ञापन मैंने भी देखा है. मेरा उनसे अनुरोध है कि भारतीय परंपराओं और रीति-रवाजों को ध्यान में रखकर आगे इस तरह के विज्ञापन करें.”
उन्होंने कहा, “लगातार, ख़ासकर आमिर ख़ान जी के बारे में इस तरह का भारतीय परंपरा, रीति रिवाजों और देवी-देवताओं के जो आते रहते हैं मैं इसे उचित नहीं मानता हूं. इस तरह के तोड़ मरोड़ के अभिनय करने से धर्म विशेष की भावना आहत होती है. इसलिए किसी की भी भावना को आहत करने की इजाज़त उन्हें नहीं है, ऐसी मेरी मान्यता है.”
नरोत्तम मिश्रा के अलावा द कश्मीर फाइल्स फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री भी विज्ञापन पर सवाल उठा चुके हैं.
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि सामाजिक और धार्मिक परंपराओं को बदलने के लिए बैंक कब से ज़िम्मेदार हो गए हैं? बैंक को भ्रष्ट बैंकिंग व्यवस्था को बदलने का काम करना चाहिए.
- बैंक ने यूट्यूब पेज से इस विज्ञापन को हटा दिया है लेकिन इस पर बैंक ने अब तक कोई सफ़ाई नहीं जारी की है.