उत्तराखण्ड नगर निकाय की आरक्षण अधिसूचना जारी, जानिये कब लगेगी आचार संहिता
उत्तराखण्ड में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं। शनिवार को नगर निकायों के अध्यक्षों के लिए आरक्षण अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही, सभी जिलाधिकारी रविवार को नगर निगमों के पार्षद और नगर पालिका व नगर पंचायतों के वार्ड सदस्यों के आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी करेंगे। वहीं, मेयर और अध्यक्षों के आरक्षण की अंतिम अधिसूचना भी निदेशालय जल्द ही जारी करेगा। इस संदर्भ में, अपर निदेशक शहरी विकास डॉ. ललित नारायण मिश्र ने शुक्रवार को सभी जिलाधिकारियों को एक पत्र भेजा।
निकाय चुनावों की तैयारी को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग दिसंबर के आखिरी सप्ताह में आचार संहिता लागू कर सकता है। इसके बाद, जनवरी के दूसरे से तीसरे सप्ताह के बीच निकाय चुनावों की संभावना जताई जा रही है।