बनभूलपुरा से जुड़ी हर समस्या का समाधान करूंगा: सुमित ह्रदयेश, इस समिति की मांगों पर कांग्रेस प्रत्याशी का आश्वासन

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बनभूलपुरा वेलफेयर समिति ने बनभूलपुरा से जुड़ी 20 प्रमुख समस्याओं को लेकर कांग्रेस विधायक प्रत्याशी सुमित ह्रदयेश को ज्ञापन सौंपा है। समिति के अध्यक्ष नाज़िम सैफ़ी ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी सुमित ह्रदयेश ने समिति की मांगों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि इन समस्याओं को प्रथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। ज्ञापन में समिति ने मांग की है किनई बस्ती स्थितस्वास्थ्य केंद्र को 20 बेड का अस्पताल बनाकर उसमें चिकित्सकों और स्टाफ की नियुक्ति की जाए, आईटीआई की स्थापना, ट्रंचिंग ग्राउंड शिफ्ट किया जाए, ओवरहेड टैंक, मार्गो का निर्माण, रेलवे का मुददे का स्थायी समाधान कराया जाए, नजूल भूमि पर मालिकाना हक़, अंडर पास, नशे के कारोबार को खत्म कराया जाए, कब्रिस्तान की चार दिवारी की मरम्मत, नियमित सफाई व्यवस्था, पानी की निकासी का स्थायी समाधान हो, बनभूलपुरा में पोस्ट ऑफिस पुनः स्थापित कराया जाए, क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारा जाए ताकि बच्चों का भविष्य संवरे समेत 20 प्रमुख मांगें शामिल हैं। कांग्रेस प्रत्याशी सुमित ह्रदयेश ने समिति के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि बनभूलपुरा की इन समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दी जाएगी।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए कांग्रेस के 31 कार्यकर्ताओं ने जताई दावेदारी