अल्पसंख्यक आयोग में 14 प्रकरणों की समीक्षा, स्वास्थ्य महानिदेशक को कारण बताओ नोटिस

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग की जनसुनवाई में 14 शिकायती प्रकरणों की समीक्षा की गई। बबिया परवीन के शिकायती पत्र में महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्पष्टीकरण न दिए जाने पर आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन में आख्या सहित आयोग में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। जन सुनवाई में उर्दू अध्यापकों की नियुक्ति संबंधी प्रकरणों में जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) नैनीताल ने बताया कि 10 दिन के अंदर 11 पदों पर विज्ञप्ति के क्रम में प्राप्त आवेदन पत्रों पर परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। इस संबंध में आयोग के अध्यक्ष डा. आरके जैन ने शासन स्तर से समन्वय स्थापित कर यथासमय नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए। आपफताब आलम को उच्च न्यायालय के आदेश पर रिक्त ओबीसी के पद सहायक उर्दू शिक्षक के तौर पर नियुक्ति की कार्यवाही एक सप्ताह में पूरी कर आख्या तलब की। जनसुनवाई में जीवनगढ़ पीठ बाजार को रमजान के मद्देनजर लगाए रखने के लिए भी निर्देशित किया गया जिससे मुस्लिम समुदाय को खरीददारी में सहूलियत रहे। इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार की गैरमौजूदगी पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसके अलावा जनसुनवाई में 14 प्रकरणों की समीक्षा की गयी और सम्बंधित अधिकारियों एवं विभागों को निर्देशित व तलब किया गया है।

Ad